KGF CHAPTER 2 की पूरी कहानी - KGF CHAPTER 2 Full Story Explain in Hindi


KGF CHAPTER 2 Full Story in Hindi-

KGF CHAPTER 2 Full Story in Hindi, इस फिल्म के सेकंड पार्ट के कहानी के दूसरे पहलु को आज हम इस लेख में डिसकस करेंगे। गरुडा रॉकी के हाथो मारा गया यह खबर केजीएफ, मुंबई, बेंगलोर, दिल्ली यहाँ तक की दुबई के इनायत खलीर तक भी पहुँच चुकी है। गरुड़ा को केजीएफ में उसके ही सैनिको के आगे मारकर भी रॉकी बेख़ौफ़ सबके सामने सीना ताने खड़ा है क्यूंकि 20 हज़ार मजदूरों के आगे सेनापति वानरम के 400 सैनिक रॉकी का कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते। 

KGF CHAPTER 2 की पूरी कहानी - KGF CHAPTER 2 Full Story Explain in Hindi



उधर जर्नलिस्ट दीपा हेगड़े एलराडो बुक के राइटर आनंद इंगलगी से पूछती है कि अब रॉकी केजीएफ पर कैसे राज करेगा? क्यूंकि रॉकी के हाथो गरुड़ा को मरवाने वाला अधीरा अभी ज़िंदा है और एंड्र्यू शेट्टी, राजेंद्र देसाई और गुरु पांड्या भी केजीएफ पर राज करने का सपना देख रहे हैं। 

आनंद इंगलगी अपनी स्टोरी को आगे सुनाते हुए कहता है कि रॉकी ने अपनी माँ को वचन दिया था कि दुनिया का सबसे ताकतपर और अमीर आदमी बनेगा। इसलिए रॉकी वानरम और उसकी सेना को ऑफर देता है कि या तो वे केजीएफ में रहकर ही रॉकी के लिए काम करे या 20 हज़ार मजदूरों के हाथो मारे जाएं। तभी वहाँ गरुड़ा का छोटा भाई विराट आ जाता है। विराट कहता है कि अब रॉकी ही केजीएफ का राजा है और आज से हम सब रॉकी के लिए ही काम करेंगे। सेनापति वानरम और उसके सेना को भी रॉकी को ही केजीएफ का राजा मानना पड़ता है। 

अब रॉकी 20 हज़ार मजदूरों से कहता है कि तुम कहीं सालो से केजीएफ पर मजदूरी कर रहे हो लेकिन अब तुम लोग यहाँ गुलाम नहीं हो। तुमको तुम्हारे काम के लिए केजीएफ में वह सब मिलेगा जिसके तुम सब हक़दार हो। लेकिन फिर भी अगर कोई केजीएफ छोड़कर वापस अपने घर जाना चाहता है तो जा सकता है। उसको कोई नहीं रोकेगा। तब मजदूरों का लीडर कहता है कि हम लोगों के तो केजीएफ से बाहर निकलने के उम्मीद ही छोड़ दी थी। अब केजीएफ के बाहर भी हमारा घर नहीं है। अब केजीएफ ही हमारा घर है और रॉकी इन मजदूरों का मालिक है। 

अब रॉकी के पास 400 सैनिक ही नहीं बल्कि उसके साथ 20000 मजदूरों का साथ भी था। रॉकी दुनिया का सबसे बड़ा आदमी बन गया हैं। उधर अधीरा जो कहीं सालो से गरुड़ा को मारने की कोशिश कर रहा था लेकिन अब गरुड़ा के मरते ही रॉकी ने केजीएफ पर कब्ज़ा कर लिया है। इसलिए अधीरा अब रॉकी को मारना चाहता है। रॉकी एंड्र्यू शेट्टी, राजेंद्र देसाई औरगुरु पांड्या को भी एक ऑफर देता हैं कि या तो वह रॉकी के लिए काम करे या रॉकी उन सबको मार देगा। 

अब क्यूंकि रॉकी के चाहनेवाले ज़्यादा थे इसलिए कोई भी रॉकी से दुश्मनी मोल नहीं लेना चाहता था। इसलिए एंड्र्यू शेट्टी, राजेंद्र देसाई और गुरु पांड्या भी रॉकी के लिए काम करने लग जाते हैं। जो कोई भी रॉकी के खिलाफ खड़ा होता है रॉकी उसे मार देता है। रॉकी ने केजीएफ का सोना बेचकर होने वाले कमाई को गरीबो में बाँटना शुरू कर दिया था। 

एक दिन रॉकी रीना से मिलने बैंगलोर जा रहा होता है लेकिन रॉकी इसके बारे में किसी को नहीं बताता और रीना से मिलने बिना किसी सिक्योरिटी के अकेला ही चला जाता है। लेकिन रॉकी के रीना से मिलने की खबर अधीरा को मिल जाती है। अधीरा रॉकी पर हमला करवा देता है। उस हमले में रॉकी मारा जाता है। अब यह खबर आग की तरह फ़ैल जाती है कि रॉकी की कार बॉमब्लास्ट में मौत हो जाती है। यह खबर सुनते ही फिरसे एक बार केजीएफ में हलचल मच जाती है। 

रॉकी के मरते ही अधीरा केजीएफ पर कब्ज़ा कर लेता है। असलमे रॉकी के अकेले रीना से बैंगलोर मिलने की खबर विराट ने ही अधीरा को दी थी। विराट कब से केजीएफ में रहकर इस मौके का इंतज़ार कर रहा था। लेकिन अधीरा और विराट यह नहीं जानते कि रॉकी को उनके इस प्लान के बारे में पहले से ही पता चल गया था। इसलिए रॉकी उस हमले में मरा नहीं बच गया था। 

जब अधीरा और विराट केजीएफ में रॉकी के मरने का जश्न मना रहे होते हैं तभी वहाँ रॉकी आ जाता है। रॉकी को ज़िंदा देखकर वह दोनों हैरान हो जाते हैं जबकि केजीएफ के मजदुर रॉकी को ज़िंदा देखकर खुश हो जाते हैं। विराट और अधीरा केजीएफ से भागने की कोशिश करते हैं लेकिन रॉकी विराट को पकड़ लेता है और मार देता हैं। लेकिन अधीरा केजीएफ से भाग जाता है।

 उधर रमिका सेन प्राइम मिनिस्टर बन जाती है। सत्ता मे आते ही वह केजीएफ और रॉकी के खिलाफ सबुदइकट्ठे करने लग जाती है। कमल, जो शुरू से ही रॉकी का दुश्मन है और रीना से शादी करना चाहता है, रमिका सेन को केजीएफ और रॉकी के राज़ के बारे में बता देता हैं। अधीरा जानता है कि रॉकी को अकेले नहीं मारा जा सकता इसलिए अधीरा दुबई के इनायत खलील से कहता है कि रॉकी को मारने के लिए उनको एक प्लान बनाना होगा। अधीरा एंड्रू शेट्टी और गुरु पांडया को भी अपने इस प्लान में शामिल कर लेता है। लेकिन वह राजेंद्र देसाई को रॉकी के खिलाफ तैयार नहीं कर पाता क्यूंकि वह अपनी बेटी रीना देसाई के रॉकी से प्यार करने के कारण रॉकी को मारना नहीं चाहता। 

सबसे पहले अधीरा कमल के हाथो रीना का किडनैप करवाता है और फिर राजेंद्र देसाई से कहता है कि वह रॉकी को बताए कि कमल ने रीना का किडनैप कर लिया है और बदले में वह रॉकी से अकेले में मिलना चाहता है। अधीरा फिर राजेंद्र देसाई को भी मार देता हैं। अब रॉकी रीना को बचाने अकेला ही केजीएफ से निकल पड़ता है। 

रॉकी के केजीएफ से निकलते ही इनायत खलील अपनी सेना लेकर केजीएफ पहुँचता है। वह केजीएफ पर हमला करते हैं और फिर केजीएफ के सैनिको और सेनापति वानरम को भी मार देता है। फिर इनायत खलील केजीएफ के बाहर चारों तरफ बम बिछा देता है। फिर जब रॉकी रीना को बचाने केजीएफ से बाहर आता है तो अधीरा रॉकी को रास्ते में ही रोक लेता है। अधीरा रॉकी को कहता है कि हमने केजीएफ मजदूरों और रीना को मारने का प्लान बना लिया है और एक तरफ तुम्हारी गर्लफ्रेंड रीना है और दूसरी तरफ तुमको अपना मसीहा मानने वाले मजदुर देखते है तुम एक ही समय में किसको बचाओगे। 

तभी वहाँ कमल भी रीना को लेकर आ जाता है। तब रॉकी उनसे कहता है कि मुझे पहले से ही तुम लोगों के  प्लान के बारे में पता था इसलिए मैंने पहले से ही केजीएफ के मजदूरों को एक सेफ जगह पहुँचा दिया था और वानरम को तो मरना ही था क्यूंकि कई सालों तक उसने बेकसूर मजदूरों को मारा था और रॉकी यह भी कहता है की अब केजीएफ में सिर्फ इनायत खलील और उसके सैनिक है। 

रमिका सेन ने भी रॉकी के खिलाफ डेथ वारंट इशू कर दिया है और केजीएफ पर इंडियन आर्मी का हमला होने जा रहा है। लेकिन रमिका सेन यह नहीं जानती कि हमले के समय न तो रॉकी केजीएफ में है और न ही केजीएफ के मजदुर। इसलिए इंडियन आर्मी इनायत खलील और उसकी सेना पर हमला कर देती है और उनकी वहीं केजीएफ में मार देती है। 

इधर रॉकी अकेला ही अधीरा और उसके आदमीओ से मुक़ाबला करता है। एंड्रू और शेट्टी भी रॉकी को मारने वहाँ आ जाते हैं लेकिन रॉकी उन सबको एक-एक करके मार देता है। फिर अधीरा और रॉकी के बीच में फाइट होती है और रॉकी अधीरा को मार देता हैं। फिर रॉकी कमल को मारकर भी रीना को बचा लेता है। इसके बाद रॉकी रमिका सेन के आगे सर्रेंडर कर देता है और केजीएफ पर गवर्नमेंट का कब्ज़ा हो जाता है और केजीएफ एक सरकारी संपत्ति बन जाती है। 

रॉकी के सर्रेंडर करने के बाद लोगों ने उसके जेल जाने का विरोध करना शुरू कर दिया था। आखिर में सरकार यह फैसला नहीं कर पाती कि रॉकी हीरो था या विलेन इसलिए गवर्नमेंट ने रॉकी को कहीं अंडरग्राउंड कर दिया। अब कोई नहीं जानता कि रॉकी कहाँ है? पुलिस ने रॉकी को छोड़ दिया है या उसे सजा दी गई है यह बात लोगों के लिए राज़ ही है। लेकिन लोगों ने रॉकी का मूर्ति बनाकर उसे पूजना शुरू कर दिया था। 

तो दोस्तों आपको यह लेख "KGF CHAPTER 2 की पूरी कहानी - KGF CHAPTER 2 Full Story Explain in Hindi" कैसी लगी निचे कमेंट में जरूर बताए और इसे शेयर भी करे सबके साथ और इसी तरह और भी फिल्मो की कहानी जानने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लीजिए। 





एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please do not enter any spam link in the comment box.

Emoji
(y)
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
:>)
(o)
:p
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
x-)
(k)