The Curse of La Llorona फिल्म की पूरी कहानी | The Curse of La Llorona Full Story Explain in Hindi


The Curse of La Llorona फिल्म की पूरी कहानी - 

The Curse of La Llorona फिल्म की पूरी कहानी | The Curse of La Llorona Full Story in Hindi

The Curse of La Llorona, फिल्म के शुरू में सन 1673 में मैक्सिको का एक सिन दिखाया जाता है जिसमे एक फॅमिली को दिखाया गया है। उनमे एक हस्बैंड और एक वाइफ और उनके दो छोटे बच्चे होते हैं। वह लोग अपने लाइफ में बहुत खुश होते हैं। फिर दिखाया जाता है कि उन दो में से एक बच्चा अकेला है जो अपनी माँ को ढूंढ रहा होता है। अपनी माँ को ढूंढते हुए वह एक नदी के पास चला जाता है जहाँ पर वह देखता है कि उसकी माँ उसके भाई को नदी में डुबोकर मार रहा है। यह सब देखकर वह बच्चा बहुत डर जाता है और वहाँ से भागने की कोशिश करता है लेकिन उसकी माँ उसका पीछा करते हुए उसे पकड़कर ले जाती है और उसे भीपानी में डुबोकर मार देती है। 

इसके बाद 1973 में लॉस एंजेलेस को दिखाया गया है। यहाँ पर एना नाम की एक औरत दिखाई जाती है जो अपनी दो बच्चों क्रिस और सामंथा के साथ रहती है। वह अपनी लाइफ को अकेले ही गुजार रही थी क्यूंकि एना के हस्बैंड एक पुलिस ऑफिसर थे जिनकी डेथ हो चुकी थी। एना बच्चों का ख्याल और घर के सारे काम खुद ही संभालती थी। इसके अलावा एना डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल सर्विसेस में जॉब भी करती थी। इस डिपार्टमेंट का बेसिक वर्क यह देखना था कि पेरेंट्स अपने बच्चों का सही से देखभाल कर भी रही है या नहीं। 

उसके बाद एना को अपने ऑफिस में यह पता चलता है कि पट्रीसीआ नाम की एक औरत और उसके बच्चों का केस किसी और को दिया जा रहा है। यह एक ऐसा केस था जिसे पिछले कई सालो से एना ही हैंडल कर रही थी और यह चीज़ एना को पसंद नहीं आई। फिर एना के बॉस उसे समझाते है कि एना के ऊपर पहले से ही काम का बड़ा बोझ है और यहाँ तक कि उसे अपने बच्चों का ख्याल भी अकेले ही रखना होता है और यही बजह है कि यह केस उसके अलावा किसी और को दिया जा रहा है। फिर भी एना इस पर एग्री नहीं होती और कहती है कि मैं पट्रीसीआ को जानती हूँ और वह मेरे ऊपर बिलीव भी करती है। उसके बच्चों को तो मैंने अपने आँखों के सामने बड़े होते हुए देखा है और कहती है कि इसके अलावा कोई भी यह केस अच्छे से हैंडल नहीं कर सकती। 

फिर एना के बॉस उसके ऊपर एग्री हो जाते हैं और वह केस एना को ही दे देते हैं। पट्रीसीआ के बच्चों के स्कूल से कॉल आती है कि वह फिरसे स्कूल नहीं आ रहे है और यही बजह है कि एना को उनके घर जाना था। इस पर उसके बॉस उसे कहते है कि वह उसके साथ एक पुलिस ऑफिसर को भी लेकर जाए। फिर एना एक पुलिस ऑफिसर के साथ पट्रीसीआ के घर पहुँच ही जाती है। सबसे पहले पट्रीसीआ उन्हें अंदर आने से मना कर देती है लेकिन फिर एना उसे कहती है कि वह सिर्फ अकेले ही आएगी। इस बात पर पट्रीसीआ उसे अंदर आने देती है। 

अंदर आने के बाद एना देखती है कि पट्रीसीआ बहुत डरी हुई है और फिर उसे अपने बच्चों के बारे में पूछती है जिसपर वह कहती है कि वह सेफ है। लेकिन एना को उसके बच्चे नजर नहीं आ रहे थे। फिर एना को एक डोर नजर आती है जिसके ऊपर बहुत ज़्यादा आईज की पिक्चर्स बनाई होती है। एना उस डोर के पास जाती है और इसे देखकर पट्रीसीआ बहुत भड़क जाती है। वह एना पर अटैक करती है और उसे मारने की कोशिश करती है। तभी फॉरेन पुलिस वाला वहाँ आ जाता है और पट्रीसीआ को पकड़ लेता है। इसी दौरान एना पट्रीसीआ के गले से एक चाबी निकाल लेती है जिसपर पट्रीसीआ उसे कहती है डोर को मत खोलो। लेकिन एना दरवाजा खोल लेती है और डोर के अंदर पट्रीसीआ के दोनों बच्चे होते हैं। 

दोनों बच्चे एना से कहते है कि दरवाजा बंद कर दे नहीं तो वह हमें मार डालेगी। एना को इस बात की बिलकुल भी समझ नहीं आती कि वह ला लोरोना की बात कर रहे है। इसके बाद उन बच्चों को चाइल्ड सर्विस सेंटर में भिजवा दिया गया। फिर एना देखती है कि उन बच्चों के हाथो जलने की निशान है। इस पर बच्चे कहते है कि यह उसी ने ही किया है। एना को बिलकुल भी समझ नहीं आती कि वह किसकी बात कर रहे है। इसके बाद एना अपने घर चली जाती है। रात के वक्त ला लोरोना पट्रीसीआ के बच्चों को पानी में डुबोकर मार देती है। नदी में डुबोने के दौरान ला  लोरोना के आँखों से आँसू बह रहे थे और यही बजह होती है कि उसे वीपिंग वुमन कहा गया है। 

फिर पट्रीसीआ के पास कॉल आती है कि पट्रीसीआ के बच्चे नदी में डूबकर मर गए है। फिर एना वहाँ पर पहुँच जाती है और अपने बच्चों को कार में ही बेठने के लिए कहती है। एना बच्चों की डेड बॉडीज के पास पहुँचती ही है कि तभी वहाँ पट्रीसीआ भी आ जाती है और एना से कहती है कि तुमने मेरे बच्चों को मार डाला और यह भी कहती है कि बस एक ही रात बची थी उसके बाद हमें उससे छुटकारा मिल जाता। जिसपर एना उससे पूछती है कि किस से? पट्रीसीआ कहती है ला लोरोना से। उसके बाद पुलिसवाले पट्रीसीआ को वहाँ  जाते हैं। 

उधर कार में सामंथा सो जाती है जबकि क्रिस जाग रहा होता है। वह चुपके से गाड़ी से उतारकर बच्चों की डेड बॉडीज को देखने जाती है। इसी दौरान क्रिस को किसी की रोने की आवाज आती है। यह और कोई नहीं बल्कि ला लोरोना होती है जो क्रिस को अपने पास बुला रही होती है और फॉरेन वहाँ  गायब भी हो जाती है। उसके बाद एकदम से उसके पास आ जाती है और उसका हाथ पकड़ लेती है जिससे क्रिस का हाथ जल जाता है और क्रिस के हाथ पर भी जलने का वैसा ही निशान हो जाता है जैसा पट्रीसीआ के बच्चों के हाथ पर था। क्रिस काफी डर जाता है और कार में आकर बैठ जाता है लेकिन ला लोरोना भी वहाँ पहुँच जाती है और क्रिस को डराना चालू कर देती है। ला लोरोना कार के अंदर भी आने की कोशिश करती है लेकिन एना वहाँ आ जाती है और बच्चों को लेकर घर आ जाती है। 

अगली सुबह एना चर्च जाती है और चर्च के बाहर एक डॉक्टर जिनका नाम राफेल ओल्वेरा होता है वह खड़े होते हैं। वह अपने जादुई वर्ड्स के मदद से लोगों की मदद कर रहे होते हैं जिससे की वह ठीक हो जाते है। एना फादर से ला लोरोना के बारे में पूछती है और फादर उसे ला लोरोना के बारे में सब कुछ बता देती है। उधर सामंथा जो अपने घर में खेल रही होती है और उसे भी वहाँ पर ला लोरोना नजर आती है। ला लोरोना सामंथा का हाथ पकड़कर भी उसके हाथ पर निशान बना देती है।एना घर आ जाती है और देखती है कि सामंथा बहुत ज़्यादा डरी हुई है। उसके हाथो पर जले हुए जख्म के बारे में पूछती है पर सामंथा झूट बोल देती है कि मैं कहीं पर गिर गई थी। 

उसके बाद एक डिटेक्टिव जिनका नाम कूपर होता है वह एना के घर पर आती है। कूपर एना के हस्बैंड के फ्रेंड थे। कूपर उसे बताता है कि पुलिसवालो को पट्रीसीआ पर ही सक है कि उसी ने ही अपने बच्चों को मारा है। लेकिन पट्रीसीआ और उसके गवाहों का यह कहना है कि मर्डर के दौरान पट्रीसीआ फुल टाइम चर्च में ही थी। कूपर एना को एक फाइल देती है ताकि वह पट्रीसीआ के केस के बारे में थोड़ी जानकारी ले सके। फिर दूसरी तरफ राफेल पट्रीसीआ के घर पर जाते हैं और ला लोरोना के आँसू को कलेक्ट कर रहे थे। रात को एना पट्रीसीआ की फाइल देखती है तभी उसे वहाँ किसी की आहट महसूस होती है। वह जाकर देखती है तो क्रिस नींद में चल रहा होता है। तभी अचानक घर का दरवाजा अपने आप खुल जाता है और ऐसा महसूस होता है  जैसे की कोई मैजिकल पावर अंदर आने की कोशिश करता है। 

एना क्रिस को बेड पर सुला देती है और सामंथा को देखती है। उसी वक्त कोई पट्रीसीआ की फाइल की पेपर्स को उठाकर जमीन पर फेंक देता है। तब एना समझ जाती है कि रूम में कोई और भी है। अचानक एना देखती है की सामंथा के रूम में ला लोरोना है। इससे पहले की वह कुछ कर सकती दरवाजा अपने आप बंद हो जाती है। इसके बाद एना के रूम में भी ला  लोरोना आ जाती है पर एना उसे कहती है कि वह वहाँ से चली जाए। इतनी ही देर में क्रिस और सामंथा दरवाजा खोलकर अंदर आ जाते हैं। एना उन दोनों को अपने बेड पर सुला देती है लेकिन खुद वह सारी रात जागती है। 

एना पट्रीसीआ से मिलने जाती है लेकिन पट्रीसीआ एना को ही उसके बच्चों की मौत की जिम्मेदार मानती है। उसी दौरान एना पट्रीसीआ के हाथो पर वहीं जलने की निशान देखती है। पट्रीसीआ उसे कहती है कि यह ला लोरोना ने किया है और एना के बच्चों को  भी उसके रोने की आवाज आएगी और वह उन्हें भी अपने साथ ले जाएगी। पट्रीसीआ एना को यह भी बताती है कि मैंने तो ला लोरोना को कहा है कि मुझे मेरे बच्चे वापस दे दो और एना के बच्चों को ले जाओ। 

इसके बाद क्रिस को किसी की रोने की आवाज आती है। पहले तो ला लोरोना उसे डराती है और फिर सीढ़ियों से उसे निचे गिरा देती है। लेकिन मौके पर ही एना वहाँ पहुँच जाती है और उसे हॉस्पिटल ले जाती है। जब डॉक्टर क्रिस के हाथो जलने की निशान देखते है तब वह डिपार्टमेंट ऑफ़ सोशल सर्विसेस को कॉल करता है। रात को कूपर और डोना नाम की एक लड़की उसके घर आती है। वह दोनों यह देखने आते है कि कहीं एना उसके बच्चों के साथ एब्यूज तो नहीं करती। फिर एना क्रिस से ला लोरोना के बारे में पूछती है और वह उसे सब कुछ बता भी देता है। 

दूसरी तरफ ला लोरोना सामंथा को पानी में डुबोकर मार रही होती है। उसी वक्त एना वहाँ आ जाती है और उसे बचा लेती है। उसके साथ ही ला लोरोना एना को भी कर्स कर देती है और बड़ी मुश्किल से एना अपने बच्चों को वहाँ से लेकर भागने में कामयाब हो जाती है। एना चर्च में फादर के पास आती है और फादर उसे बताते है एनाबेल डॉल के बारे में कि जब वह एनाबेल डॉल को लेकर आ रहे थे तब उस डॉल ने उसे पूरी तरह जख्मी कर दिया और यह भी बताते है कि इस तरह की चीज़ो में शैतानी ताकत होती है और चर्च उसकी हेल्प भी करेगा लेकिन उन्हें चर्च से सर्विसेस लेने में कई हप्ते लग जाएँगे। लेकिन एना के पास इतना वक्त नहीं था और फादर एना को राफेल के पास जाने के लिए कहते हैं। 

एना अपने बच्चों को लेकर राफेल के पास चली जाती है। पहले तो वह उनकी मदद करने से इन्कार कर देता है लेकिन किसी तरह वह बच्चों की खातिर उनकी मदद करने को तैयार हो जाती है। राफेल अपने साथ इस प्रोसेस में इस्तिमाल होने वाली सारी चीज़े अपने साथ लेकर जाती है और अपने मैजिकल वर्ड्स के मदद से अंडो के जरिए वह यह पता लगाते हैं कि यहाँ कोई शैतानी ताकत है भी या नहीं। लेकिन जब सारे अंडो को तोडा जाता है तो वह अंदर से काले निकलते हैं जो इस बात की तरफ इशारा कर रहे थे कि वहाँ वाक़ई कोई शैतान मौजूत है। 

राफेल अपने मैजिकल वर्ड्स से सारे घर को बाँध देते हैं। रात होने वाली थी और रात को ला लोरोना की पावर बढ़ जाती। राफेल एना और उसके बच्चों को बचाने के लिए अपने बहुत सारे चीज़ो को इस्तिमाल करते हैं। फिर राफेल क्रिस को उस क्रॉस के बारे में बताता है जो फायर ट्री से बना होता है और जब ला लोरोना अपने बच्चों को मार रही थी तब उसे ऐसा करते सिर्फ फायर ट्रीज ने ही देखा था और उसी वक्त वह फायर ट्रीज रो भी रही थी। फायर ट्रीज ला लोरोना के इस गुनाह का एक अकेला और लौता सबुद थी जिसके आगे ला लोरोना की सारी ताकत कमजोर पड़ जाती। 

राफेल बताते हैं कि यह एक बहुत ताकतपर शैतान है और हमें मिलकर इसका सामना करना पड़ेगा। फिर वह अपने मैजिकल वर्ड्स के मदद से ला लोरोना के आँसुओ को साफ करते है ताकि वह उसे उसके खिलाफ ही इस्तिमाल कर सके। जब रात हो जाती है तो उन्हें ला लोरोना के आने का मैसेज मिल जाता है और राफेल एना और उसके दोनों बच्चों को कैंडल्स के एक दायरे में रखते हैं। फिर ला लोरोना को छींक आती है और उसकी शैतानी ताकत की बजह से हवासे सारे कैंडल्स बुझ जाती है। ला लोरोना सबसे पहले एना पर अटैक करती है और उसके बाद वह क्रिस पर अटैक करती है। ला लोरोना क्रिस को खीचंकर बाहर ले जाती है और राफेल क्रिस को पकड़ लेते हैं और वहीं आँसू ला लोरोना के फेस पर फेंक देते हैं। 

ला लोरोना के फेस पर वह आँसू पड़ते ही उसका फेस जलने लगता है। लेकिन वह अभी भी ज़िंदा होती है। तभी राफेल घर के दरवाजे पर फायर ट्रीज के बीज को लगा देता है। इन बीजों को पार करके वह अंदर नहीं आ सकती थी। इससे ला लोरोना गुस्से में आ जाती है और वह पीछे से अंदर आने की कोशिश करता है और वह सब पिछले दरवाजे को बंद करने की कोशिश करते हैं। यहाँ ला लोरोना ने यह सब जाल इसलिए बिछाया था कि उन सबका ध्यान पिछले दरवाजे पर लग जाए और उसके आने में आसानी हो जाए। फिर ला लोरोना सामंथा को उसकी डॉल की मदद से बाहर निकालने की कोशिश करती है। सामंथा को दरवाजे के बाहर उसकी डॉल नजर आती है और वह दरवाजा खोलकर उसे लेने के लिए बाहर जाती है। 

सामंथा इस बात का ख्याल रखती है कि वह बीजों को क्रॉस न करे और तभी वहाँ एना पहुँच जाती है। वह सामंथा को डॉल लेने से मना करती है और भागते हुए उसके पास आ जाती है। लेकिन सामंथा के हाथ में उसकी डॉल लग जाती है और जब वह डॉल  की तरफ खींच रही होती है तब उन बीजों की लाइन टूट जाती है। इसी दौरान ला लोरोना सामंथा को बाहर खिंच लेती है और दरवाजा खुद व खुद बंद हो जाती है। ला लोरोना सामंथा को पानी में डुबोने की कोशिश करती है। लेकिन एना वहाँ आ जाती है और सामंथा को बचाने के लिए पानी में कूद जाती है। ला लोरोना एना को भी पानी में मारने की कोशिश करती है तभी राफेल वहाँ पहुँच जाती है और स्विमिंग पुल में कुछ ऐसा डालते है जिससे की ला लोरोना को स्विमिंग पुल से निकलना पड़ता है और एना और सामंथा दोनों बच जाते हैं। 

पानी से निकलते ही एना देखती है कि उसके हाथ में ला लोरोना का लॉकेट आ जाती है और एना सामंथा को लेकर घर में आ जाती है। सामंथा बार-बार घर से जाने की कोशिश करती है जिस पर राफेल एना को बताता है कि सामंथा के ऊपर ला लोरोना हावी हो चूका है। जब भी ला लोरोना उसे बुलाएगी तब यह उसकी तरफ चल पड़ेगी। राफेल एना को यह भी बताते हैं कि जब तक ला लोरोना से पीछा नहीं छूटता तब तक उन्हें उन दोनों बच्चों की हिफाज़त करनी पड़ेगी। फिर एना अपने बच्चों को कबड में बंद कर देते हैं जिस तरह पट्रीसीआ ने अपने बच्चों को किया। 

दूसरी तरफ ला लोरोना अभी भी बच्चों का बाहर वेट कर रही होती है। एना राफेल को वह लॉकेट दिखाती है जो उसने ला लोरोना के गले से उतारा था। फिर राफेल एना को कहतेहैं की तुम इसे संभलकर रखो ताकि इसे उसके खिलाफ इस्तिमाल कर सके। कुछ देर गुजर जाने के बाद एक औरत उन बीजों की लाइन को क्रॉस करते हुए उनके बच्चों के पास पहुँच जाती है। यह औरत पट्रीसीआ होती है जिसे यह लगता है कि अगर वह सामंथा और क्रिस को ला लोरोना के हवाले कर दे तो वह उसके बच्चे वापस लौटा देंगे। राफेल पट्रीसीआ को रोकने की बहुत कोशिश करता है लेकिन वह उसे शूट करके मार देती है और बीजों की लाइन तोड़ देती है और इसी दौरान ला लोरोना को भी अंदर आने का मौका मिल जाता है। 

अंदर आते ही पहले वह एना पर अटैक करती है और उसे बेसमेंट में फेंक देती है और उसका डोर अपने आप लॉक हो जाता है। फिर वह घर के सारे दरवाजे को बंद कर देती है ताकि बच्चे बाहर न जा सके। इसी दौरान क्रिस ला लोरोना की उस लॉकेट को उठाकर सामंथा को लेकर ऊपर की तरफ भागता है। क्रिस और सामंथा  जाकर छुप जाते हैं और ला लोरोना भी उनका पीछा करते हुए वहाँ पहुँच जाती है। ला लोरोना उन्हें मारने ही वाली होती है तभी क्रिस उसे उसकी लॉकेट दिखा देती है। अपना लॉकेट क्रिस के हाथ में देखकर ला लोरोना अचानक से नार्मल लेडी बन जाती है। ला लोरोना को असल में वह लॉकेट उसके बच्चों ने दिया था। फिर वह अपने बच्चों की तरह क्रिस को टच करती है और रोना शुरू करती है। साथ में पट्रीसीआ को भी अपनी गलती का अहसास हो जाता है। वह लॉक तोड़कर एना को बाहर ले आती है। 

उसके बाद एना भागते हुए ऊपर की तरफ आ जाती है और साथ में राफेल भी आ जाता है जो की मरा नहीं होता। दूसरी तरफ जब ला लोरोना क्रिस को टच करते हुए रो रही होती है तभी उसके पीछे रखा हुआ मिरर का कपड़ा हट जाता है। जब ला लोरोना खुद को सीसे में देखती है तब वह फिरसे शैतान बन जाती है और मिरर भी टूट जाता है। ला लोरोना राफेल को उठाकर बाहर फेंक देता है और उसी दौरान एना भी वहाँ पहुँच जाती है। क्रिस और सामंथा एना के पास भागकर आ जाती है। जैसे ही ला लोरोना एना, क्रिस और सामंथा को मारने के लिए आगे बढ़ती है राफेल उसकी तरफ फायर ट्री से बना हुआ वह क्रॉस फेंक देता है। एना उस क्रॉस को उठाती है और ला लोरोना के सीने में  डाल देती है। उस क्रॉस की बजह से ला लोरोना खत्म हो जाती है और सब कुछ नार्मल हो जाता है। 


तो दोस्तों आपको इस फिल्म की स्टोरी "The Curse of La Llorona फिल्म की पूरी कहानी | The Curse of La Llorona Full Story in Hindi " कैसी लगी निचे कमेंट में जरूर बताए और इसे शेयर भी करे सबके साथ और इसी तरह और भी फिल्मो की कहानी जानने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लीजिए। 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ