Your Name फिल्म की पूरी कहानी | Your Name Movie Full Story in Hindi

Your Name Movie Full Story in Hindi - 


Your Name Movie Full Story in Hindi,  दोस्तों आज मैं जिस मूवी की स्टोरी बताने जा रही हूँ वह अब तक की सबसे सेकंड हाईएस्ट क्रासिंग एनिमी मूवी है। इस मूवी को राइट और डायरेक्ट किया है मकातो शिनाकि ने। इस फिल्म के अलावा मकातो को Weathering With You और Five Centimeter Per Second के लिए भी जाना जाता है। अमेजिंग बात तो यह है कि मकातो राइटर और डिरेक्टर के साथ-साथ एक एनिमेटर और एक माँगा आर्टिस्ट भी हैं। 

Your Name फिल्म की पूरी कहानी | Your Name Movie Full Story in Hindi

 Your Name Movie Full Story in Hindi

यह कहानी है एक हाई स्कूल लड़की और एक हाई स्कूल लड़के की। लड़की का नाम होता है मितसुहा (Mitsuha) और लड़के का नाम ताकि (Taki) और लड़की के दोस्त होते हैं सायाको (Sayako) और कात्सुहिको (Katsuhiko) . कहानी शुरू होती है मीतुसुहा के सुबह उठने से। उठने के साथ ही मितसुहा को अपने बॉडी में कुछ बदलाव महसूस होते हैं, कुछ ऐसा अहसास कि यह तो मेरी बॉडी है ही नहीं। 

फिर आगे सिन दिखाया जाता है अगले दिन का। मितसुहा को लगता है की कल उसके साथ जो भी हुआ था वह एक सपना था। आगे उसकी मुलाक़ात उसके स्कूल फ्रेंड से होती है जो की उसे बताते हैं कि आज वह नार्मल बिहेव कर रही है जबकि कल उसकी हरकतें कुछ अलग ही थी। जब क्लास के दौरान वह अपनी नोटबुक खोलती है तो वहाँ पर उसे लिखा मिलता है Who Are You? यानि कि किसी और ने उसकी नोटबुक यूज़ की है और उसी अननोन पर्सन ने उसके लिए एक मैसेज छोड़ा है। 

आगे लंच ब्रेक मेंसायाका उसे बताती है कि कल तुम्हारे बाल खुले हुए थे और तुम अलग ही बिहेव कर रही थी। लेकिन इंट्रेस्टिंग बात तो यह होती है कि कल हुआ था मितसुहा को कुछ भी याद नहीं होता है। नेक्स्ट डे, फिरसे एक नई सुरुवात होती है और जैसे की हमने पहले बात करि ठीक वैसे ही मितसुहा को अपनी बॉडी में कई सारे बदलाव दीखते हैं। फिर मितसुहा को पता चलता है कि वह अपने बॉडी में नहीं बल्कि एक लड़के की बॉडी में है। उस लड़के का नाम ताकि है जो टोकियो में रहता है। मितसुहा को लगता है कि यह एक रीयलिस्टिक सपना है और जब कि वह काफी समय से टोकियो विजिट करना चाहती थी तो इस बात से वह काफी एक्ससाईटेड हो जाती है कि सपना है तो क्या हुआ कमसकम उसकी ख्वाहिश तो पूरी हो रही है। 

फिर आगे घूमते-घूमते वह अपने स्कूल पहुँचती है। उसे लगता है कि यह सब एक ड्रामा है इसलिए बाकि लोगों से वह काफी कैज़ुअल बिहेव करती है। फिर ताकि जब अपना फ़ोन देखता है तो फ़ोन के अकॉर्डिंग उसे शाम को पार्ट टाइम जॉब पर जाना होता है और सपना होने के बावजूद वह उस पार्ट टाइम जॉब पर जाती है। लेकिन जबकि उसने पहले कभी जॉब नहीं किया होता है इसलिए वह काम कम और गलतियां ज़्यादा करती है। फिर असेही एक गलती पर एक आदमी उसे खड़ी-कोटि सुनाने लगता है तभी मिस ओकुदेरा (Okudera) जो की ताकि के साथ ही काम करती थी वह उसे उस मुसीबत से बचाती है। आगे मितसुहा भी मिस ओकुदेरा की हेल्प करती है। फिर ऐसे मिस ओकुदेरा और मितसुहा थोड़े क्लोज हो जाते हैं। 

सारे काम लिपटाने के बाद जब मितसुहा घर पहुँचती है तो सबसे पहले वह अपना नोटबुक चेक करती है। फिर उसे मिस ओकुदेरा के कुछ तस्वीरें भी मिलती है। इस फैक्ट से उसे समझ आती है कि ताकि नाम का बंदा मिस ओकुदेरा को लाइक करता है। फिर उसे याद आता है कि उसके नोटबुक पर किसी ने Who Are You? लिखा था। इसलिए उस मैसेज के रिप्लाई में वह अपनी हतेली पर खुद का नाम लिख देती है और साथ ही में फ़ोन नोटबुक में मिस ओकुदेरा से रिलेटेड कुछ मैसेज भी छोड़ देती है। 

नेक्स्ट मॉर्निंग जब ताकि की नींद खुलती है तो उसे यह अहसास होता है कि इस बार वह अपनी बॉडी में ही है। इसके बाद यह पूरी तरह से साफ पता चलता है कि मितसुहा और ताकि अलटरनेट डेज पर अपनी बॉडी बदलते आ रहे हैं और जिन बॉडी के बदलाव को दोनों सपना समझते आ रहे हैं असलमे वह सपने उनकी ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गए हैं। तो जब ताकि को मितसुहा दुयारा छोड़े गए वह सारे मेसेजस मिलते हैं तो वह बहुत ज़्यादा सरप्राइज हो जाता है। पर बॉडी के बदलाव से ताकि को एक फायदा जरूर हो जाता है कि मिस ओकुदेरा अब उसे भाव देने लग जाती है। इस फैक्ट से वहाँ काम के बाकि लड़के उसे तीखी नज़रो से देखते हैं। 

उधर मितसुहा को उसके हाथ पर कुछ लंबे-चौड़े मेसेजस मिलते हैं जो ताकि ने लिखे थे जब लास्ट टाइम उन दोनों की बॉडी बदली थी। फिर उन दोनों को भी समझ आ जाता है कि वह दोनों अलटरनेट डेज पर अपनी बॉडी बदलते हैं। इसलिए अपने लाइफस्टाइल को प्रोटेक्ट करने के लिए वह दोनों कुछ रूल्स बना देते हैं जैसे की रोज की रिपोर्ट प्रोवाइड करना, नो वेअरिंग, नो टचिंग और भी कुछ बातें। लेकिन इन रूल्स के बावजूद भी दोनों कोई कसर नहीं छोड़ते अपनी लाइफस्टाइल बिगाड़ने में। जहाँ मितसुहा ताकि को मिस ओकुदेरा के साथ सेट कर रही होती है और साथ ही साथ वह उसके रुपय भी खर्च कर रही होती है। आफ्टरऑल टोकियो में रहना मितसुहा की बचपन की ख्वाइश होती है इसलिए इस पल को वह खुलके जीना चाहती है। 

वहीं ताकि मितसुहा की बॉडी को ठीक वैसे ही इस्तिमाल कर रहा होता है जैसे की एक लड़का करेगा। धीरे-धीरे वह अपने लाइफस्टाइल को एन्जॉय करने लगते हैं। नेक्स्ट दिन की सुरुवात होती है एक ट्रिप से जहाँ मितसुहा उसकी दादीमा और उसकी छोटी बहन के साथ शाइन गॉड से रिलेटेड कोई रिचुअल मनाने जा रहे होते हैं। इस समय मितसुहा के बॉडी में ताकि होता है जिसे कुछ पता नहीं होता है कि आखिर हो क्या रहा है? फिर सारे ददिमाओ की तरह मितसुहा की दादीमा भी उसे अपनी लोककथाएं बता रही होती है। बसीकली वह शाइन गॉड इनके गार्डन गॉड होते हैं, वहीं रक्षा करने वाले भगवान लोग। स्टोरी कुछ ऐसी होती है कि हज़ारो साल पहले यहाँ एक उल्कापिंड गिरा था और उसी के टुकड़ो से इनके शाइन गॉड का ओरिजिन हुआ था। रूल कुछ ऐसा होता है की वहाँ के मंदिर में एंट्री करने के बाद उन्हें कोई कीमती चीज़ वहीं छोड़नी पड़ेगी तभी  वापस इस दुनिआ में आ सकते हैं। फिर मितसुहा और उसकी सिस्टर कुचिकामे साके ऑफर करते हैं और वापस लौटने लगते है। असलमे कुचिकामे साके एक डिफरेंट तरीके का अलकोहल है जिसका रो मटेरियल बनाने के लिए पहले चावल को दांतो से चबाना पड़ता है और फिर उसके पेस्ट को एक बाउल में कलेक्ट कर दिया जाता है और फिर एक प्रोसेस से यह अलकोहल में बदल जाते हैं। 

तो वह कुचिकामे साके जो की मितसुहा और उसकी सिस्टर ने भगवान को ऑफर किया होता है असलमे उसे उन लोगों ने खुद ही बनाया होता है इसलिए वह उनके लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट वैल्यू रखता है। फिर आगे दादीमा मितसुहा को बोलती है कि क्या तुम अभी सपना देख रही हो और ठीक तभी ताकि की नींद खुल जाती है और वह खुदको अपनी ही बॉडी में पाता है। तभी उसे फ़ोन में मिस ओकुदेरा का मैसेज मिलता है। असलमे मितसुहा ने मिस ओकुदेरा और ताकि की डेट फिक्स कर दी होती है। तो जल्दी-जल्दी भागकर ताकि डेट पर मिस ओकुदेरा से मिलने जाती है। 

 

 उधर मितसुहा स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही होती है और उसे याद आती है कि आज ताकि और मिस ओकुदेरा की डेट है और उसे यह रीलाइज़ होता है की सायद उसके दिल में ताकि के लिए फीलिंग्स है। वहीं ताकि की डेट भी बेकार ही जा रही होती है। असलमे मिस ओकुदेरा को प्रेजेंट ताकि नहीं बल्कि मितसुहा वाला ताकि ज़्यादा पसंद होती है। फिर जैसे-तैसे डेट ख़त्म होती है और फिर ताकि को अपने फ़ोन में मितसुहा का नंबर सेव मिलता है।  ताकि उस नंबर पर कॉल लगाता है लेकिन कोई फ़ोन नहीं उठाता। 

वही मितसुहा के टाउन में सभी फेस्टिवल मना रहे होते हैं और वह टाइम होता है उल्कापिंड को फुल ब्राइट लाइट में देखने का। जब सायाका और कात्सुहिको मितसुहा से मिलते हैं तो दोनों हैरान हो जाते हैं क्यूंकि उसने अपने बाल छोटे करवा लिए होते हैं और वह थोड़ा ऑफ मूड में भी होती है। फिर सभी लोग उल्कापिंड को देखने के लिए इकट्ठे होते हैं और पता चलता है की वह उल्कापिंड दो भाग में बिखर गया है। वहीं ताकि जो की अभी-अभी अपनी बोरिंग डेट से निकला हुआ होता है वह मितसुहा से बातें शेयर करने के लिए उतावला होता है। लेकिन आगे कई दिन गुजर जाते हैं और मितसुहा और ताकि का कांटेक्ट नहीं हो पाता। दोनों जो अपना बॉडी बदल रहे होते है वह भी पूरी  से रुक गया था। तो ताकि यह फैसला करता है कि वह मितसुहा के टाउन में जाकर उससे मिलेगा।

 इस ट्रिप पर ताकि का दोस्त और मिस ओकुदेरा भी उसके साथ जाते हैं। प्रॉब्लम यह होता है कि मितसुहा के नाम के अलावा ताकि को और कुछ याद नहीं होता है। क्लू के नाम पर उसके पास उसके दुयारा बनाया गया कुछ ड्रॉइंग्स होते हैं जिनके जरिए वह मितसुहा के टाउन का पता लगाने की कोशिश करता है और एक होटल ओनर उस ड्राइंग को देखकर समझ जाता है कि यह लोग किस टाउन को ढूंढ रहे हैं। पर उसी समय ताकि को यह बात जानकर बहुत हैरानी होती है कि यह टाउन तो 3 साल पहले एक उल्कापिंड के टकराने से पूरी तरह तबाह हो गया है और अब वहाँ कोई नहीं रहता। उसके बाद ताकि जब विक्टम लिस्ट में मितसुहा का नाम पड़ता है तो उसे यह अहसास होता है कि यह उल्कापिंड वाली बात एकदम सच है और जिस लड़की को वह मितसुहा के नाम से जानता है वह 3 साल पहले मर चुकी है और फिर थक हारके ताकि इस बात को मान लेता है कि अभी तक जो बॉडी का बदलाव हो रहा था वह सब सपना था। 

उसके बाद मिस ओकुदेरा ताकि के हाथ पर एक कट देखती है। इस बार ताकि कंफ्यूज होकर रिप्लाई देता है कि किसी ने उसे यह कट दिया था और यह इस कट को तभी पहनता है जब उसे लक की जरुरत होती है। अपने हाथ में बँधे कट से ताकि को दादीमा वाली बातें याद आ जाती है और साथ ही में वह जगह भी याद आ जाती है जहाँ वह लोग पूजा अर्चना करने गए थे। 

अगली सुबह ताकि अकेले ही उस माउंटेन पर पहुँच जाती है। फिर उस मंदिर को देखकर उसे अंदर से ख़ुशी मिलती है कि यह सब सपना नहीं था। सब कुछ रियल में हुआ था। वहाँ उसे मितसुहा दुयारा बनाया गया अलकोहल मिलता है और उसे पीते वक्त वह गॉड से एक बार और बॉडी बदलने की प्रार्थना करता है। फिर ताकि को एक और मौका देते हुए बॉडी बदलने का प्रोसेस कर ही देते हैं। अब ताकि की आँख खुलती है मितसुहा की बॉडी में। फिर यह टाइम है उस उल्कापिंड के टाउन के टकराने से ठीक 12 घंटे पहले का। ताकि सबसे पहले दादीमा को कहती है कि आज रात इस टाउन पर एक उल्कापिंड गिरने वाला है लेकिन दादीमा उसकी बात पर इतना ध्यान नहीं देती। इसके बाद स्कूल में ताकि सायाका और कात्सुहिको को भी उल्कापिंड गिरने वाली बात बताता है और यह भी समझाता है की उन्हें किसी भी तरह से टाउन के लोगों को जमा करके स्कूल में इकट्ठा करना पड़ेगा। फिर सायाका और कात्सुहिको उसकी बात मान लेते हैं। 

फिर वह तीनो प्लान के अनुसार यह फैसला करते हैं कि सबसे पहले कात्सुहिको सबस्टेशन में बम प्लांट करेगा। फिर मितसुहा अपने फादर को करेगी जो उस टाउन के मेयर हैं और सायाका मैसेज ब्रॉडकास्ट करने का काम करेगी। उसी वक्त ताकि को यह फील होता है कि मितसुहा भी कहीं आसपास ही है इसलिए वह दौड़ लगाते हुए माउंटेन की तरफ भागता  है। फिर मितसुहा जो फ़िलहाल अभी ताकि के बॉडी में होती है वह भी माउंटेन की चारों ओर ताकि का नाम लेकर चिल्लाती है। अभी फ़िलहाल दोनों एक दूरसे को महसूस कर रहे होते हैं लेकिन देख नहीं पा रहे होते हैं और फिर अचानक वह एक दूसरे को देख पाते हैं और उनकी सोल अचानक से अपनी-अपनी बॉडी में चली जाती है। वह दोनों एक दूसरे को इसलिए देख पा रहे होते हैं वह समय एक टाइम होता है जब न ही दिन और न ही रात। दूसरे शब्दों में कहे तो जैपनीज़ कल्चर में एक ऐसा टाइम पीरियड होता है जब सुपर नेचुरल चीज़े होती है। फिर ताकि को अब यह भी याद आ जाता है कि उसके हाथ में बँधा कट असलमे उसे मितसुहा ने ही दिया था। इसका पता लगाने के लिए हमें उस दिन का याद करना होगा जिस दिन  ताकि और मिस ओकुदेरा का डेट था। उसी दिन मितसुहा को भी यह अहसास होता है कि वह ताकि को पसंद करती है इसलिए वह क्लास बंक करके टोकियो में ताकि से मिलने जाती है।

उसके बाद मितसुहा को ताकि मिल तो जाती है लेकिन उस टाइम लाइन पर ताकि को मितसुहा के बारे में कुछ पता नहीं होता है क्यूंकि वह टाइम पीरियड होता है 2013 का 2016 का ताकि मितसुहा को जानता था। तो इस मुलाक़ात में मितसुहा ने उसे याद रखने  कट एक्सचेंज किया था और इसी कट के बदौलत आज यह दोनों मिल पाए हैं। जो की ताकिजानता था कि उस टाउन के तवाह होते ही वह दोनों अपनी यादास्त भूल जाएँगे इसलिए जल्दी से मितसुहा के हतेली पर अपना नाम लिख देता है और जैसे ही मितसुहा अपना नाम लिखने के लिए मार्कर पकड़ता है वह दोनों फिरसे अपने टाइम लाइन में वापस  पहुँच जाते हैं और कुछ ही पल बाद ताकि सब कुछ भूलने लगता है। पर मितसुहा जो की वापस अपने बॉडी में आ चुकी होती है वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर पूरी कोशिश करती है टाउन के लोगों को स्कूल में जमा करने की और मितसुहा अपने फादर को भी मना लेती है और टाउन के लोगों को भी बचा लेती है। पर वह ताकि का नाम भूल  चुकी होती है और जब वह अपनी हतेली को चेक करती है तब पता  चलता है की ताकि ने अपना नाम लिखने के वजाइ I love You लिखा होता है। 

अब साल चल रहा होता है 2021 का। ताकि अब ग्रेजुएट हो चूका है और जॉब की तलाश में था। जॉब की तलाश के अलावा उसे किसी और की भी तलाश होती है जिसको वह ठीक से याद नहीं कर पा रहा होता है। फिर हम देखते हैं मितसुहा को और उसका भी यही हाल होता है। दोनों अलग-अलग ट्रैन में थे और उनकी ट्रैन एक दूसरे को क्रॉस करती है। दोनों एक दूसरे को देखते है और फिर दोनों पागलों की तरह एक दूसरे को ढूंढने लगते है और दोनों फाइनली एक रोड स्टेर के सामने एक दूसरे से मिलते हैं और पहचान भी लेते हैं। 

तो दोस्तों यह थी इस फिल्म की स्टोरी। आपको यह स्टोरी "Your Name फिल्म की पूरी कहानी | Your Name Movie Full Story in Hindi" कैसी लगी कमेंट करके जरूर बाताएं और इसे सबके साथ शेयर करे और इस ब्लॉग को सब्सक्राइब भी करे ऐसे और भी फिल्मो की स्टोरी जानने के लिए। कहानी अच्छी लगे तो फिर इस फिल्म को भी एक बार जरूर देखे फिल्म बहुत ज़्यादा इंटरेस्टिंग है। 


इन्हें भी पढ़े:



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ