सनम तेरी कसम फिल्म की कहानी | Sanam Teri Kasam Film Story in Hindi

सनम तेरी कसम फिल्म की कहानी | Sanam Teri Kasam Film Story in Hindi


"सनम तेरी कसम" फिल्म की कहानी | "Sanam Teri Kasam" Film Story in Hindi 


"Sanam Teri Kasam" Film Story in Hindi, यह कहानी है सरस्वती और इन्दर की। सरस्वती एक ट्रेडिशनल फॅमिली से बिलोंग करती है और वह एक लाइब्रेरियन है। वह थोड़ी ओल्ड फैशन थी इसलिए उसे देखने आने वाले हर लड़के उसे रिजेक्ट कर देते थे। दूसरी तरफ सरस्वती की छोटी बहन कावेरिका आलरेडी एक लड़के के साथ उसका रिश्ता तय हो गया था लेकिन सरस्वती के पिता बहुत स्ट्रीट थे। वह अपने बड़े बेटी की शादी कराए बिना अपनी छोटी बेटी की शादी कराना नहीं चाहते थे। इसलिए कावेरी अपनी बहन के ऊपर नाराज रहती थी। सरस्वती को सब सरु कहकर बुलाते थे। 


सरु के बिल्डिंग में ही इन्दर रहता था। इंदर एक लॉयर थे। इन्दर की नैनी मिस मिली के साथ उसके चाचा ने शराब पीकर बदतमीजी किया था और एक्सीडेंटली मिस मिली के हाथो उसकी मौत हो गई थी।  इस मर्डर का इल्जाम इन्दर ने अपने ऊपर ले लिया था। इन्दर के पापा एक बहुत बड़े क्रिमिनल लॉयर थे पर उन्होंने इन्दर का केस लेने से मना कर दिया और इन्दर  जेल जाने दिया। 13 साल की उम्र में इन्दर की जेल हो गई और वह पुरे आठ साल के बाद जेल से बाहर आया था। मिस मिली मरने से पहले अपना अपार्टमेंट इन्दर के नाम पर करके गई थी। इसलिए इन्दर जेल से आने के बाद मिस मिली के अपार्टमेंट में ही रहता था। 

इन्दर की एक गर्लफ्रेंड भी थी, जिसका नाम रूबी था।इन्दर की क्रिमिनल रिकॉर्ड की बजह से पहले से सोसाइटी में कोई उसे पंसद नहीं करता था और ऊपर से इन्दर और रूबी का व्यवहार सबको और भी परेशान करता था। सरु जिस लाइब्रेरी में काम करती थी इन्दर भी उस लाइब्रेरी में बुक्स लेने के लिए जाता था और सरु उसे बुक्स रेकमेंडेड करती थी। 

एक बार सरु के पेरेंट्स कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे और कावेरी की शादी जिस लड़के से होने वाली थी उसके साथ एक लड़का भी आया था सरु को देखने के लिए। उसने पहले से ही सरु के पापा से इस बात की ,परमिशन ले लिया था पर वह लड़का जब सरु को देखता है तो उसे सरु बिलकुल पसंद नहीं आती है। इस बात को लेकर कावेरी के साथ उसके फिओंसे का झगड़ा हो जाता है और उसके फिओंसे उससे कहता है अगर वह उससे शादी करकर USA नहीं जा सकती तो वह यह रिश्ता तोड़ देगा। इसके बाद कावेरी सरु पर बहुत गुस्सा हो जाती है। सरु उससे प्रॉमिस करती है कि वह कुछ न कुछ जरूर करेगी। 

इन्दर की गर्लफ्रेंड रूबी एक स्टाइलिश थी। सरु उससे मेकओवर के लिए एक अपॉइंटमेंट लेना चाहती थी पर इसके लिए उसे तीन महीने का वेट करना पड़ेगा। लेकिन सरु के पास इतना वक्त नहीं था। लेकिन वहाँ से सरु को पता चलता है कि रेकमेंडेशन से ही कुछ हो सकता है इसलिए सरु देर रात को इन्दर से मिलने जाती है ताकि कोई उसे देख न पाए। सरु इन्दर से कहती है कि वह रूबी से उसका मेकओवर करने के लिए बात करे। वह लोग जब बात कर रहे थे तो अचानक से वहाँ रूबी आ जाती है और उसने बहुत शराब पीकर रखा था। वह उन दोनों को एक साथ देखकर उसे  दोनों को लेकर गलतफैमी होती है और गुस्से में वह सरु को बहुत बुरा भला कहती है और उन दोनों की तरफ शराब का बोतल फेंकती है जिसमे इन्दर घायल हो जाता है। सरु इन्दर की मदद करने की कोशिश करती है और उसके साथ डॉक्टर के पास जाती है। वापस आकर इन्दर को ठीक से लेटने में उसकी मदद कर रही थी। 

दूसरी तरफ सरु के पापा भी उस दिन घर लौट आते हैं और उन्हें लेकर सोसाइटी के सभी लोग इन्दर के अपार्टमेंट पर आते हैं और वह लोग सरु को इन्दर के साथ देख लेते हैं और उन दोनों को गलत समझते हैं। वह लोग जब रात को बाहर गए थे तो बिल्डिंग के वॉचमन ने उन दोनों को एक साथ देख लिया था और उसने सोसाइटी के सेक्रटरी को इस सबके बारे में बताया। इसलिए सुबह-सुबह वह सब इन्दर के अपार्टमेंट में आए थे। लेकिन सरु के पापा उसे गलत समझते हैं और उसे घर से निकाल देते हैं।

 सरु की मम्मी उससे फ़ोन पर बात करती है तो सरु अपने माँ को कहती है कि उस रात असलमे क्या हुआ था और सरु उनसे कहती है कि पापा को बिना बताए उसे आगे से फ़ोन न करे और फिर वह घर ढूंढने की कोशिश करती है पर उसे कहीं भी घर नहीं मिलता। उसके बाद इन्दर उसके लिए एक घर ढूंढता है। 


एक दिनइन्दर और सरु बाहर गए थे और सरु देखती है कि एक आदमी के पॉकेट से उसका वॉलेट गिर गया है और वह उस आदमी का वॉलेट वापस करने जाती है और इन्दर उस पर गुस्सा हो जाता है क्यूंकि वह आदमी कोई और नहीं बल्कि इन्दर के पापा थे और इन्दर अपने पापा से नफरत करता है फिर वह इस बात का गुस्सा सरु पर उतार देता है और उसे धक्का मारकर वहाँ से चला जाता है। सरु इस बात पर बहुत गुस्सा होती है और वह घर नहीं लौटती।

 इन्दर का गुस्सा शांत होने के बाद वह सरु को फ़ोन करता है पर सरु फ़ोन नहीं उठाती। वह सरु से मिलने के लिए उसके घर पर जाता है पर वह वहाँ पर भी नहीं होती है। अपने बिल्डिंग के वॉचमन से उसे पता चलता है कि वह अपने पापा के घर भी नहीं गई है। फिर बहुत ढूंढने के बाद इन्दर को सरु मिलती है और वह उसे सॉरी कहता है। फिर सरु को पता चलता है कि वह आदमी इन्दर के पापा हैं। सरु इन्दर को अपने पापा से सुलाह करने के लिए कहती है और इन्दर उससे पूछता है कि उसके और उसके पापा के बीच सब कुछ कैसे ठीक होगा। सरु उससे कहती है कि वह अगर किसी आई आई टी ऍम ब्राह्मण लड़के से शादी कर लेगी तो सायद उसे आशीर्वाद देने के लिए उसके पापा उसे माफ़ कर देंगे पर सरु कहती है कि उस जैसे बहनजी के साथ कोई शादी नहीं करना चाहता। 

यह सुनकर इन्दर सरु को मुस्ताकन भाई नाम के एक मेकओवर आर्टिस्ट के पास ले जाता है और वह सरु का बहुत अच्छे से मेकओवर करती है जिसके बाद सरु पूरी तरह से बदल जाती है। मेकओवर करने के बाद सरु अपने फॅमिली से मिलने जाती है। लेकिन वह अपनेघर में जाकर देखती है कि उसके पापा उसके क्रियाक्रम का पूजा कर रहे हैं। सरु पहले से ही अभिमन्यु नाम के एक लड़के को पंसद करती थी। सरु के मेकओवर करने के बाद अभिमन्यु सरु को लाइक करने लगता है और उसे प्रोपोज़ करता है। जब इन्दर को इसके बारे में चला तो उसे बहुत दुख होता है क्यूंकि वह भी सरु से प्यार करता था लेकिन इन्दर अपनी मन की बात सरु को बताता नहीं है। 

अभिमन्यु और सरु की  शादी तय हो जाती है पर शादी के दिन अभिमन्यु रजिस्टर ऑफिस पहुँचता ही नहीं इसलिए सरु उससे मिलने के लिए उसके घर पर जाती है और वहाँ जाकर उसे पता चलता है कि अभिमन्यु के पापा अपने बेटे की शादी एक ऐसी लड़की से नहीं कराना चाहते जिसके पिता ने पहले से ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। यह सुनकर सरु वहाँ से चली जाती है और फिर उस होटल में जाते हैं जहाँ पर उन्होंने हनीमून स्वीट बुक किया था और इन्दर भी उसके साथ था। सरु बिलकुल टूट जाती है। वह दोनों सारी रात उस होटल के रूम में रहते हैं। 

सुबह इन्दर देखता है कि अभिमन्यु सरु से मिलने आया है और वह उसके साथ चली जाती है और सरु इन्दर को सिर्फ एक मैसेज करती है कि अभिमन्यु उसे लेने आया था और वह उसके साथ जा रही है। उसके बाद इन्दर सरु के साथ कोई कांटेक्ट नहीं रखता है और वह उस शहर को छोड़कर जाने की तैयारी करता है। एक दिन सरु की माँ इन्दर के पास कावेरी की शादी का कार्ड लेकर आती है ताकि वह सरु को वह कार्ड दे सके पर इन्दर उनसे कहता है कि उसका और सरु का अब कोई कांटेक्ट नहीं है। लेकिन इन्दर उस कार्ड को सरु तक पहुँचाने के लिए तैयार हो जाता है और वह उस लाइब्रेरी में जाता है जहाँ पर सरु काम करती थी पर वहाँ जाकर उसे पता चलता है कि सरु अब यहाँ नहीं आती है। फिर इन्दर अभिमन्यु के पास जाता है शादी का कार्ड देने के लिए। लेकिन वहाँ जाकर इन्दर को पता चलता है कि अभिमन्यु और सरु भी अब कांटेक्ट में नहीं है। 

अभिमन्यु उस दिन सरु से मिलने आया था पर उसके बाद सरु कहीं पर चली गई थी  जिसके बारे में अभिमन्यु को भी नहीं पता है। उसके बाद इन्दर मुस्तकन भाई के मदद से सरु को ढूंढ निकालता है और इन्दर सरु से कहता है कि वह उससे प्यार करता है पर सरु उसकी बात मानने के लिए तैयार नहीं है। सरु बेहोश हो जाती है और इन्दर उसे उसी हॉस्पिटल में ले आता है जहाँ का कार्ड सरु के पास था। वहाँ जाकर डॉक्टर्स से इन्दर को पता चलता है कि सरु के ब्रेन में एक ट्यूमर है और अभिमन्यु से इन्दर को पता चलता है कि शादी के बाद वह लोग तुर्की जाने वाले थे और वीसा के लिए ब्लड टेस्ट कराना जरुरी था और वहाँ से सरु के ट्यूमर के बारे में पता चलता है। शादी तोड़ने के बाद ही अभिमन्यु को इसके बारे में पता चला था। उसके बाद सारी रात उसने सरु को ढूंढा था और सरु जब उसे होटल में मिली तब उसने सरु से एक सेकंड चांस माँगा था पर सरु ने उससे शादी करने के लिए मना कर दिया और उसने अभिमन्यु से यह प्रॉमिस किया था कि वह इन्दर को कुछ न बताए। 

सरु की बहुत इच्छा थी कि वह अपनी बहन कावेरी की शादी देखे इसलिए इन्दर ने कावेरी के मंडप में कैमरास लगा दिया था और दूर से ही सरु ने अपनी बहन की शादी देखि। इन्दर सरु को उससे शादी करने के लिए कहता है पर सरु उसे मना कर देता है। उसके बाद सरु की तबियत फिरसे ख़राब हो जाती है और इन्दर उसे हॉस्पिटल लेकर जाता है। रात को बहुत शराब पीकर इन्दर सरु के घर पर जाता है और वहाँ जाकर वह सरु के पापा से कहता है की वह ऐसे सरु के फोटो पर हार चढ़ाना बंद करे और उसे मरा हुआ समझना भी बंद कर दे। उसके बाद इन्दर वहाँ से चला जाता है। 

सुबह सोसाइटी के लोग पुलिस को इन्दर के बारे कम्प्लेन करते हैं और पुलिस आकर इन्दर को वहाँ से ले जाती है। दूसरी तरफ हॉस्पिटल से सरु का डिस्चार्ज हो जाता है पर इन्दर वहाँ पर नहीं आता। सरु उसका बहुत इंतज़ार करती है और फिर वह उस लाइब्रेरी में चली जाती है जहाँ पर वह काम करती थी पर वहाँ जाकर उसे पता चलता है कि वह इन्दर को जो बुक्स रेकमेन्डस करती थी उस बुक के चेक आउट स्लिप्स पर इन्दर सरु के लिए मेसेजस छोड़ता था और उसे पता चलता है कि इन्दर पहले से ही उसे बहुत प्यार करता है। 

दूसरी तरफ इन्दर भागने की कोशिश करता है पर पुलिस उसे पकड़ लेती है। इन्दर इंस्पेक्टर से बहुत रिक्वेस्ट करता है और इंस्पेक्टर उसे सरु से मिलने के लिए उसे जाने देते हैं। हॉस्पिटल जाकर इन्दर को पता चलता है कि सरु पहले से चली गई है और उसके बाद सरु को ढूंढते हुए वह लाइब्रेरी आता है और इन्दर से मिलने के बाद सरु उसे शादी के लिए पूछती है। शादी से पहले सरु इन्दर से कहती है कि वह जब मर जाएगी तो उसके फोटो में हार न चढ़ाए क्यूंकि यह उसे पसंद नहीं और वह सरु को एक फूल के पेड़ के निचे दफनादे। 

उसके बाद इन्दर फिरसे सरु के पापा के घर जाता है और उनसे कहता है कि वह सरु के फोटो पर हार न चढ़ाए और वह कहता है कि वह दोनों शादी करने वाले हैं। अगले दिन सुबह जब वह दोनों रजिस्ट्री ऑफिस पॅहुचते हैं तब सरु के पेरेंट्स भी वहाँ आते हैं और उन दोनों को शादी के लिए आशीर्वाद देते हैं। शादी होने के बाद सरु फिरसे बीमार हो जाती है और उसे हॉस्पिटल में लेकर आते हैं। डॉक्टर्स कहते हैं कि सरु की हालत बिलकुल ठीक नहीं है और वह अब ज़्यादा दिन ज़िंदा नहीं रहेगी। सरु के पापा को अपनी गलती का अहसास होता है और उन्होंने जो सरु के जीते जी क्रियाक्रम किया था उस बात का उन्हें पछतावा होता है। 

दूसरी तरफ इन्दर अपने पापा से मिलने जाता है और उनके गार्डन में एक बहुत पुराना पेड़ था उस पेड़ के निचे थोड़ा जमीन माँगता है। इन्दर के पापा को लगा कि सायद फिरसे उसने किसी का खून किया है। इन्दर के हाथो में सरु अपना दम तोड़ देती है और मरने से पहले वह अपने पापा को माफ कर देने के लिए कहती है। सरु के मरने के बाद इन्दर के पापा हॉस्पिटल आते हैं और इन्दर को संभालते हैं। उसने सरु के इच्छा के मुताबिक सरु को एक पेड़ के निचे ही दफनाया था और उस पेड़ के पास आकर उसे सरु के होने का अहसास होता है। उसके बाद इन्दर एक सक्सेसफुल लॉयर बनता है और वह अपने हर सक्सेस को सरु के साथ सेलिब्रेट करता है। इन्दर सरु से कहता है कि वह उसके सक्सेस को देखकर बहुत खुश होगी और वह उसे कहता है कि वह उसे बहुत प्यार करता है और उसे बहुत मिस करता है और सरु के यादो में खो जाता है। 


तो दोस्तों आपको यह लेख "सनम तेरी कसम फिल्म की कहानी | Sanam Teri Ksam Film Story in Hindi" कैसी लगी निचे कमेंट में जरूर बताए और इसे शेयर भी करे सबके साथ और इसी तरह और भी फिल्मो की कहानी जानने के लिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब भी कर लीजिए। 



इन्हे भी पढ़े:  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ